शिवपुरी। शिवपुरी के कोतवाली क्षेत्र में एक 35 साल के एक युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली है। युवक घर जमाई बनकर रह रहा था। उसने अपने ससुराल में पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। राजू ने अपनी ही पत्नी की साड़ी का फंदा पर लटका मिला था। परिजनों ने बताया कि राजू लंबे समय से ससुराल में रह रहा था और मजदूरी का काम करता था इस बीच उसे शराब की लत लग चुकी थी। राजू सुबह से ही शराब पीने लगता था।
उसके के तीन बच्चे भी है। मंगलवार की रात राजू ने शराब पी रखी थी इसके बाद राजू अलग कमरे में जाकर सो गया था। सुबह राजू का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।