पिछोर। खबर पिछोर अनुविभाग के भौंती थाने के तिंधारी गांव से 25 साल का युवक आधी रात टॉयलेट की कहकर बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सोनू लोधी उम्र 25 साल पुत्र गोरेलाल लोधी निवासी ग्राम तिंधारी थाना भौती 25 सितंबर की रात से लापता है।
पिता गोरेलाल का कहना है कि सोनू लोधी रात 10 बजे टॉयलेट की कहकर घर के बाहर गया, तभी से वापस नहीं आया है। रिश्तेदारी और आसपास गांव तलाशने के बाद भी सुराग नहीं लगा है। पिता ने पुलिस को बताया कि सोनू लोधी की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती।