शिवपुरी। शिवपुरी को पर्यटन नगरी के नाम से जाना जाता है। भदैया कुंड भी पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है। शहर से कई लोग यहां शाम को पहुंचते हैं परंतु यहां पानी मे लगी जलकुम्भी एक समस्या थी। अब यहां अभियान चलाकर सफाई की जा रही है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए थे। दिए गए निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान चलाकर भदैया कुंड पर सफाई की जा रही है। पिछले सप्ताह भी होमगार्ड की टीम द्वारा यहां स्वच्छता अभियान चलाया गया। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी भी लगातार जायजा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने मौके पर उपस्थित रहकर जायजा लिया।
नगर पालिका सीएमओ से चर्चा की और कहा कि यहां साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। आसपास भी गंदगी नहीं रहना चाहिए। यहां कचरा एकत्रित न हो। स्वच्छता अभियान में नगर पालिका की टीम के साथ ही अभियान में स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) भी शामिल रहा।