शिवपुरी। आचार संहिता प्रभावी होने से पूर्व शिवपुरी आरटीओ का मधु सिंह का ट्रांसफर हो गया था। आरटीओ मधुसिंह की जगह रजंना कुशवाह ने जिला परिवहन अधिकारी काा चार्ज संभाला है। बताया जा रहा है कि मेडम को चार्ज लिए 20 हो चुके है लेकिन अभी तक कार्यालय में कोई भी काम शुरू नही हुआ है। बताया जा रहा है कि मेडम ने भ्रष्टाचर की लिस्ट का इंक्रिज करते हुए रेटे बढा दी है आरटीओ के दलाल इन रेटो में काम करने के लिए तैयार नही है।
सबसे पहले पढिए जनता के कामो की रिश्वत से भरी रेट लिस्ट
नेशनल परमिट और मध्यप्रदेश— 2000,एमपी परमिट—1000,आटो रिक्शा परमिट 5 साल—1000,आटो परमिट साधा 4 माह—200,बस रेगुलर परमिट—1000,परमिट निरस्त दर 1000, — बिना परमिट गाडी को ट्रांसफर कराने अतिरिक्त चार्ज छोटी गाड़ी—2000, आटो रिक्शा छोटी — 1000,बडी गाड़ी परमिट सीएफ— 3000,फिटनिश अन्य जिले की गाडी का शिवपुरी में फिटनिश कराने पर 2000,शिवपुरी की गाडी का मात्र 1000
छोटी गाड़ी फिटनिश— 800,आटो फिटनिश— 300,वाहन 407+बस अन्य जिला— 5000 का चार्ज मेडम को देना होगा,इसके अतिरिक्त बाबू,चपरासी और कम्प्यूटर आपरेटर पर चढाव अतिरिक्त है। वही शासन के द्धवार निर्धारित टैक्स और फीस अलग से जमा होगी।
मोटरसाइकिल फार्म 26 डूप्लीेकेट रजिस्ट्रेशन की रिश्वत,फायनेस कटना फार्म 35, ट्रांसफर होना फार्म 30 सीजिंग रेट 4000 रूपए,वही फार्म 35 और 30 का काम 1000 मे होगा,रिनुवल करने के लिए भी 1000 रूपए देने होंगें।
इस प्रकार किसानों का वाहन ट्रैक्टर पर फार्म 35 ट्रांसफर होना पर 1500 रुपए रिश्वत,इसी प्रकार फाइनेंस चढना फार्म 34 और फाइनेंस कटना फार्म 35 की संयुक्त दर 2000 रूपए रखी गई है। वही पुराना फाइनेंस कटवाकर नया फाइनेंस कंपनी का फाइनेंस चढवाने के लिए 5000 रुपए देने होगें। वही फार्म 25 अर्थात रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने के लिए 3000,वही फार्म ट्रासफर और डुप्लीकेट रजिष्ट्रेशन का रकम 1000,बहारी के व्यक्ति की गाडी शिवपुरी में ट्रांसफर अर्थात केयर आफ 5000 ,26,30,35 के फार्म का काम 15000,वही 2020 माडल से उंचे मॉडल की गाडी है उसकी रेट 12000 होगी,वही 35 सन 2020 —5000
ऑटो रिक्शा के कामो की भ्रष्टाचार की रेट
30 — 1000
35 — 1000
26 — 1000
34 — 1000
26,35 सन 2020 — 5000
इस प्रकार की कामो की 3 पर्चो पर रेट लिस्ट वायरल हो रही है।
इस प्रकार की हस्त लिखित रेट का पर्चे आरटीओ दलालो की व्हाएसग्रुपो पर भेजे गए है। आरटीओ ने इन बडी हुई रेट पर काम करना मंजूर नही किया इसलिए फिलहाल आरटीओ ऑफिस में काम बंद है।
आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार किसी से छुपा नही है। अब चूंकि विधानसभा चुनाव का समय चल रहा है। जिले के हर व्यक्ति के पास कम से कम एक वाहन है। उसे आरटीओ कार्यालय से काम पडता है लेकिन यहां बिना भ्रष्टाचार के काम नही चलता है। इस प्रश्न को लेकर शिवपुरी समाचार ने शिवपुरी विधानसभा प्रत्याशी केपी से संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नही हो सका,लेकिन शिवपुरी कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी और जिला कांग्रेस के महामंत्री जिनेश जैन ने कहा कि यह कोई नई बात नही है शिवपुरी के आरटीओ कार्यालय में बिना रिश्वत के काम नही होता है।
हमारा प्रत्याशी को जनता जीतने जा रही है अगर ऐसा होता है कि हमारे प्रत्याशी केपी सिंह शिवपुरी विधानसभा से विजयी होते है तो आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार की हार होगी,नियमानुसार कामो का एक भी पैसा रिश्वत में लेने नही लिया जाएगा,इस बात का प्रमाणीकरण पिछोर की जनता आप को दे देगी कि वहां किसी प्रकार के रिश्वत का बोलबाला नही है।
इनका कहना है
मै पिछले 13 साल ट्रक यूनियन अध्यक्ष हू आरटीओ कार्यालय में बिना दलालो के कोई भी काम संभव नही है,वैसे भी सरकार ने रेटे बढा दी है। नियमानुसार कामो में भी जमकर पैसा देना होता है।
अप्पल भाई,ट्रक यूनियन अध्यक्ष
इससे पूर्व जो मेडम थी जब जमकर भ्रष्टाचार था अब जो नई मेडम आई है उनकी अभी तक शिकायत नही मिली है।
रणवीर यादव अध्यक्ष बस आपरेटर यूनियन जिलाध्यक्ष शिवपुरी