शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी देवेन्द्र जैन ने आज निर्वाचन कार्यालय में आना नामांकन जमा कर दिया है। देवेंद्र जैन ने आज दोपहर अपना नामांकन फार्म भरा। प्रत्याशी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम,पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक और पूर्व विधायक माखनलाल राठौर साथ में थे।
फार्म भरने दौरान शिवपुरी की मीडिया से देवेन्द्र जैन ने कहा कि हम अपनी जीत को लेकर पूरे आश्वस्त है, शिवपुरी की असुरक्षा का माहौल बनाना है और भय को मुक्त करना है। मीडिया ने देवेन्द्र जैन से पूछा कि मतदाताओं को भय का माहौल बनाकर मत हासिल करना चाहते है, इस पर देवेन्द्र जैन ने कहा कि दूसरे प्रत्याशी और उसके समर्थकों को देखकर लोगों के मन में भय है कि अगर दुर्भाग्यवश यह अगर जीत गए तो हमारा क्या होगा यह जनता के मन में है। हम भय के वातावरण को खत्म करना चाहते है। शिवपुरी के अधूरे कामों को पूरे करेंगे,और बेरोजगारी खत्म करेंगे और शिवपुरी में विकास करेगें।