SHIVPURI NEWS - करैरा थाने में घुसकर एसआई केपी शर्मा की मारपीट करने वाले 9 आरोपी हुए गिरफ्तार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। करैरा थाने में घुसकर करैरा थाने में पदस्थ एसआई केपी शर्मा की मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एसआई केपी शर्मा ने आरोपियों से कहा था कि आपके बयान एसडीओपी साहब लेंगे,इस बात पर आरोपी भडक गए और एसआई केपी शर्मा सहित 3 पुलिसकर्मी की मारपीट कर फरार हो गए थे।

समझे पहले मामले को

बीते 27 अक्टूबर को टोरिया खुर्द गांव में रहने वाले दिनेश जाटव की लाश घर के बाहर फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। मृतक की पत्नी रानी जाटव ने पुलिस को बताया कि गांव के सरपंच महेन्द्र ठाकुर, शंकर वाल्मीकि, रामपाल ठाकुर, वीरेंद्र वाल्मीकि, और भोला वाल्मीकि ने मेरे पति दिनेश जाटव की लात घूसो से मारपीट की इस कारण मेरे पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करैरा पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 679/23 धारा 306,323,34 भादवि ,3(1)द,ध,3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का कायम किया गया जिसकी विवेचना एसडीओपी करैरा द्वारा की जा रही थी।

आज यह हुआ
थाना करैरा जिला शिवपुरी के उनि केपी शर्मा जो कि थाने में बैठकर शासकीय कार्य कर रहे थे तभी करैरा पुलिस थाने में मृतक दिनेश जाटव की पत्नी रानी जाटव बनमाली पिता पेज सिह जाटव उम्र 30 साल,पेज सिंह पिता लटोरे जाटव उम्र 52 साल , शारदा पत्नी पेज सिह जाटव उम्र 50 साल निवासीगण गणेशखेडा थाना जिगना जिला दतिया,बाबू जाटव पिता नन्ना जाटव उम्र 70 साल,नरेश पिता बाबूलाल जाटव उम्र 40 साल,बल्लू उर्फ बल्ली पिता बाबूलाल जाटव उम्र 34 साल निवासीगण ग्राम टोरिया खुर्द थाना करैरा,कमल किशोर जाटव पिता हरीराम जाटव उम्र 28 साल निवासी ग्राम थनरा थाना दिनारा जिला शिवपुरी 9. विधि विरुद्ध वालक उम्र 16 साल निवासी ग्राम टोरिया खुर्द थाने में पहुंचे।

एसआई केपी शर्मा के पास पहुंचकर बोले कि तुमने आरोपी महेन्द्र सिंह ठाकुर आदि के खिलाफ कायम हुए केस में अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नही की है और न ही हमारे ब्यान लिए हैं, तब उनि केपी शर्मा ने उन सभी लोगों को समझाकर कहा कि यह केस एस.सी.एस.टी. एक्ट से संबंधित होने से एस.डी.ओ.पी. महोदय करैरा द्वारा इस केस की विवेचना की जा रही है थाना स्तर का नहीं है ।

आप लोगो की बयान एसडीओपी साहब लेंगे आप सभी उनके आफिस में चले जाओ
इसी बात पर से सभी लोगों ने एक राय होकर काफी उत्तेजित होकर उनि केपी शर्मा की कुर्सी पर बैठी हालात मे लात घूंसों से मारपीट की तथा उठाकर के जमीन पर पटक दिया, जिससे उनि केपी शर्मा के नाक मे चोट होकर खून निकल आया एवं शरीर मे जगह जगह चोटें आयी मौके पर सउनि एम सुबोध कुमार टोप्पो गये तो उन सभी लोगो ने सउनि एम सुबोध कुमार टोप्पो की भी लात घूंसों से मारपीट कर दी जिससे सुबोध कुमार टोप्पो के दोनों गाल मे, पीठ मे एवं छाती मे मूंदी चोटें आयी है ।

पुलिस थाना करैरा द्वारा उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 690/23 308,353,332,294,506,147 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया । थाना करैरा पुलिस द्वारा सभी 09 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।