SHIVPURI NEWS - किसानों को 9 घंटे की जगह 2 घंटे ही हो रही हैं बिजली उपलब्ध, ग्रामीणों ने बिजली कंपनी का घेरा दफ्तर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के मोहराई गांव की है जहां बिजली कटौती से परेशान होकर ग्रामीणों ने कस्बे के बिजली ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई हैं, ग्रामीणों ने बताया कि बुआई और सिंचाई के लिए 9 घंटे की वजह महज 2 घंटे ही बिजली की सप्लाई की जा रही हैं। जिससे फसलों की बुआई और सिंचाई नहीं हो पा रही हैं।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण कप्तान सिंह धाकड़ ने बताया कि सरकार की ओर से बिजली पंप फीडर से 9 घंटे की बिजली सप्लाई का प्रावधान है। लेकिन मोहराई गांव में 2 घंटे ही बिजली मिल रही है। किसान रात-रातभर जागकर बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले 15 दिनों से यही सिलसिला जारी है।

यही वजह है कि 15 दिनों में हर किसान की सिर्फ 2 बीघा जमीन ही सिंचित हो पाई हैं। इससे किसानों का समय बर्बाद हो रहा है। साथ ही फसल में भी देर हो रही है। इससे आगे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा। क्षेत्र के लाइन मैन से शिकायत करते हैं तो वह लाइन फॉल्ट बताकर पल्ला झाड़ लेता है। इस समस्या से परेशान गांव के करीब 50 ग्रामीण एकजुट होकर बिजली ऑफिस पहुंचे। किसानों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है।