शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले छर्च थाना क्षेत्र की है। यहां एक नाबालिग का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला है बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने पिता के लिए गुटखा लेने के लिए गया था लेकिन वह गुटका लेकर वापस नही आया था
जिले की पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम देहदे में रहने वाले रोशन आदिवासी का आठ 8 साल बेटा दीपू अपने पिता के लिए शुक्रवार को गुटखा लेने के लिए दुकान पर गया था लेकिन बताया जा रहा है कि दीपू फिर घर वापिस नही पहुचा।
इसके बाद परिजनों ने उसे सब जगह तलाश किया लेकिन कही भी उसका पता नही लगा इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई इसके बाद जब पुलिस ने तलाश की तो शनिवार की शाम को दीपू का शव गांव के पास ही झाड़ियों में पड़ा मिला। 8 वर्षीय दीपू की मौत कैसे हुई है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरु कर दी है। परिजनों को हत्या की आशंका है फिलहाल स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि बालक की मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।