शिवपुरी। प्राइमरी स्कूल हरीनगर में पदस्थ शिक्षिका पिछले 64 दिनों से बिना छुट्टी के गैरहाजिर चल रही है। बीआरसीसी ने निरीक्षण के बाद शिक्षकों के खिलाफ निलंबन का प्रकरण बनाकर नोटिस जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक बीआरसीसी संजय सिंह भदौरिया ने शासकीय प्राइमरी स्कूल हरीनगर का निरीक्षण किया। स्कूल में पदस्थ शिक्षिका सरिता देशमुख 19 अगस्त से स्कूल ही नहीं आ रही हैं। छुट्टी से संबंधित आवेदन भी नहीं दिया है। स्कूल प्रभारी रामकुमारी लोधी और बताया कि शिक्षिका सरित या शिक्षक मुकेश सिमोलिया ने देशमुख की अनुपस्थिति की सूचना जन शिक्षा केंद्र गरेठा एवं संकुल केंद्र मुहारीकलां भेज रहे हैं।
इस संबंध में मुहारीकलां
संकुल व बीईओ कार्यालय खनियाधाना से पत्राचार कर जानकारी मांगी जा रही है। यदि अनुपस्थिति के बाद भी शिक्षिका की वेतन जारी हो रही है तो मामले में जांच करके संबंधितों पर भी कार्रवाई की जा सकेगी।