करैरा। शिवपुरी जिले की दिनारा थाना पुलिस ने पांच हजार रूपए के इनामी बदमाश को 6 अवैध कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा था।
दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि सूचना के बाद अंतरराज्यीय चैक पोस्ट नाका सिकन्दरा बैरियर पर एक व्यक्ति पकड़ा गया था। उसके बैग से पुलिस 315 बोर के 6 देसी कट्टे और 12 जिंदा राउंड बरामद किए थे। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बाकर उर्फ बाखर खां पुत्र हवलदार खां बताया था जो दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ईंटारोरा गांव का रहने वाला है।
आरोपी पर पूर्व में शराब तस्करी, लूट और अपहरण दर्ज मामले में स्थायी वारंटी है। जिस पर शिवपुरी एसपी द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस आरोपी के पास से जब्त किए प्रत्येक कट्टे की कीमत 10 हजार रुपए आंकी गई है।