शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पाडोदा गांव से हैं जहां एक पत्नी ने अपने पति को दशहरा के आयोजन में बुलवाकर पांच लोगों से जमकर पिटवा दिया। घायल पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में उपचार करा रहे घायल 27 साल अशोक चिड़ार ने बताया कि मेरी पत्नी से मेरा किसी बात को लेकर कुछ रोज पहले विवाद हो गया था। मंगलवार की शाम दशहरा पर्व के कार्यक्रम को देखने मेरी पत्नी ने मुझे बुलावा था। इसके बाद कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर वह मुझे अपने साथ ले गई।
जहां पांच अज्ञात लोग पहले से खड़े थे। पांचों लोगों ने मेरी पत्नी के कहने पर मेरे साथ लाठियों से मारपीट कर की। जिसके बाद मौके से फरार हो गए। मेरे परिचितों ने मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अशोक को आशंका है कि उसकी पत्नी ने अपने मायके वालों को बुलवाकर उसे पिटवाया है।
बताया जा रहा हैं कि अशोक की शादी 10 वर्ष पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। अशोक ने अपनी पत्नी और मारपीट करने वाले अज्ञात पांच लोगों की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की बात कही है।