पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी थाना सीमा से मिल रही है कि थाना क्षेत्र में पोहरी रेज के पास एक तालाब में एक लाश मिली है। लाश की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने तालाब से बोट की मदद से लाश को तालाब से बाहर निकाला। लाश की शिनाख्त हो चुकी है। मृतक पिछले 5 दिनो से गायब था और पोहरी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। पोहरी थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 55 साल का पंचम पुत्र करन कुशवाह पिछले चार से पांच दिनों से घर से लापता था। आखिरी बार उसे पोहरी कस्बे में देखा गया था। लेकिन आज गुरुवार की दोपहर कुछ लोगों को पोहरी रेंज के पास के तालाब में एक शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया।
तालाब बड़ा था शव भी तालाब के बीचोंबीच था इसी के चलते सुरक्षा की दृस्टि से पुलिस द्वारा शिवपुरी एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने वोट की मदद से तालाब से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान लापता 55 साल के पंचम पुत्र करन कुशवाह के रूप में की गई। शिवपुरी जिले की पोहरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।