शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य कराये जाने के कारण 33 के.व्ही.बाणगंगा लाइन फीडर, 11 के.व्ही.कमलागंज फीडर, 11 के.व्ही.खेड़ापति फीडर तथा पिछोर के 220 के.व्ही.उपकेंद्र से निकलने वाली 33 के.व्ही. फीडर पर इंटर कनेक्शन कार्य के चलते पिछोर फीडर 33 के.व्ही. के कुछ क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
उक्त 33 के.व्ही.बाणगंगा फीडर के बंद रहने से 14 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 के.व्ही. एच.टी.कनेक्शन से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही.कमलागंज फीडर के बंद रहने से 14 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कमलागंज, बैंक कॉलोनी, बाबू क्वार्टर, नवग्रह मंदिर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 14 अक्टूबर को पिछोर क्षेत्र के 33 के.व्ही. पिछोर फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी जिसमें पिछोर शहर, कोर्ट सहित किशनपुरा ग्राम की सप्लाई भी बंद रहेगी। इसी प्रकार 14 अक्टूबर को 11 के.व्ही.खेडापति फीडर पर विद्युत सप्लाई सुबह 9 बजे से दोपहर 02 बजे तक बंद रहने से गोवन्द्रि नगर, तलैया मोहल्ला, दीनदयाल पुरम, छोटा लुहारपुरा, तुलसी नगर का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।