पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पायगा गांव से मिल रही है कि यहां आज मंगलवार की सुबह एक विवाहिता का शव अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरु कर दी है,वही इस मामले में मायके वालो ने ससुराल वालों दहेज की मांग व हत्या करने के आरोप लगाए है।
जानकारी के मुताबिक पायगा गांव की रहने वाली 23 साल की देवकी लोधी पत्नी अंकित लोधी का शव घर के कमरे में लटका मिला है,बताया जा रहा है। कि देवकी की शादी को अभी 4 साल हुए है और शादी के कुछ माह बीत जाने के बाद से ही उसके ससुराल वाले पहले बाइक फिर बोलेरो की मांग करने लगे थे। देवकी ने कुछ माह पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था।
वही देवकी के पिता ने ससुराल वालों पर आरोप भी लगाए हैं कहा की दहेज के लोभी ससुराल वालों ने मेरी बेटी की हत्या की है। बता दें कि देवकी अपने पीछे एक तीन माह की और एक डेढ़ साल की बेटी छोड़ गई है।