शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज एक परिवार दूसरे जिले में मजदूरी करने गया था। वहां खेत पर नहाते समय मां-बेटे को करंट लग गया। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन करंट इतना तेज था। कि दोनों मां-बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मायापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव से मनीराम आदिवासी एक महीने पहले अपनी पत्नी यशोदा उम्र 27 वर्ष तथा मासूम बेटा कल्याण उम्र 4 साल को लेकर सुनपुरा गांव में मजदूरी करने आए थे। परिवार यहां खेतों पर ही रुका था। गुरूवार की सुबह मां-बेटे नहा रहे थे। इसी दौरान लाइट की केबल के संपर्क में मासूम कल्याण आया। और जैसे ही वह चीखा चिल्लाया, तो बेटे को देख मां बेटे को बचाने के लिए दौड़ी। बचाने के दौरान मां भी करंट की चपेट में आ गई।
जिसके कुछ देर बाद पति मौके पर पहुंचा तो दोनों जमीन पर पड़े थे। इसके बाद पति ने खेत के मालिक को इसकी सूचना दी। वहां लोग पहुंचे। करंट से झुलसे मां बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों मां बेटे को मृत घोषित कर दिया।