पिछोर। शिवपुरी पिछोर में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में कैश निकालने गए आदिवासी युवक की मदद के बहाने बदमाश ने कार्ड बदल लिया। इसके बाद बदमाश ने युवक के खाते से 42200 रुपए पार कर दिए। बालकिशन आदिवासी निवासी ग्राम श्याम ककरौदा शनिवार को पिछोर आया था। एसबीआई की एटीएम से कैश निकालने पहुंचा। बालकिशन का कहना है कि पहला ट्रांजेक्शन 10 हजार रु. का किया।
दूसरी बार कार्ड लगाया तो काम नहीं कर रहा था। पीछे खड़े बदमाश ने कहा कि आप ठीक से कार्ड नहीं लगा पा रहे हो। मदद के बहाने उसने कार्ड मांग लिया और मशीन में लगाया। ठग ने जल्दबाजी करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा थमा दिया। उस वक्त ध्यान नहीं दे पाया और डाक बंगला पर आ गया। 15 से 20 मिनट बाद खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे।