शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के बूढ़ा डोंगर गांव से बलारपुर माता मंदिर के बीच आज (शनिवार को) करीब 40 किलोमीटर दूरी की 150 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली निकाली गई। इस विशाल चुनरी यात्रा की शुरुआत कोलारस तहसील के डोंगरपुर गांव से सुबह 9:00 बजे हुई और अब यह चुनरी यात्रा शाम 4:00 बजे के लगभग 40 किलोमीटर की यात्रा कर माधव नेशनल पार्क के घनघोर जंगलों के बीच मां बलारी माता मंदिर पर पहुंचेगी।
डोंगरपुर गांव के रहने वाले अंकित यादव ने बताया कि आज डोंगरपुर गांव के सभी बड़े, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं लगभग ढाई सौ की संख्या में एकजुट होकर निकाली जा रही इस चुनरी यात्रा में शामिल हुए। इस चुनरी यात्रा को ढोल-डीजे, रंग गुलाल के साथ मां बलारपुर के मंदिर ले जाया जा रहा है। इस यात्रा में डेढ़ सौ मीटर लंबी चुनरी ग्रामीणों के सहयोग से लाई गई है जो मां भगवती को अर्पित की जाएगी।
बता दें कि शिवपुरी जिले में नवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके साथ ही माधव नेशनल पार्क में बलारपुर गांव के पास मां बलारी का मंदिर है। जहां लोग नवरात्रि पर बड़ी ही संख्या में पहुंचते हैं।