SHIVPURI NEWS - नरवर में 21 फिट के रावण के पुतले के साथ कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का भी किया दहन

Bhopal Samachar
नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर में हर वर्ष की भाती रावण मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन किया गया नरवर लोहड़ी टेस्ट द्वारा नरवर में नया बस स्टैंड से झांकियां का जुलूस मेन बाजार से होते हुए रेस्ट हाउस दशहरा मैदान में पहुंचा।

जिसमें झांकियों के स्वरूप बनाए गए मां दुर्गा राम लक्ष्मण हनुमान जी एवं रावण की झांकियां का प्रियदर्शन किया गया जिसमें नरवर नगर के एवं क्षेत्र से आए हुए सभी जनता जनार्दन भगवान राम के जुलूस मे सम्मिलित हुए लोहड़ी टेस्ट का सौभाग्य है कि नरवर के राजा नल की नगरी में रावण दहन का प्रोग्राम कई बरसों से चला आ रहा है।

लोहड़ी ट्रस्ट ने इस बार रावण का पुतला 21 फीट का एवं मेघनाथ 15 फीट का कुंभकरण 15 फीट का पुतला दहन किया इस बार लोडी टेस्ट द्वारा आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए समय सीमा से रावण का दहन किया।

नरवर लोहड़ी ट्रस्ट कमेटी के सदस्य जेम गुरु ने बताया विजयदशमी का यह त्यौहार लोहड़ी ट्रस्ट कमेटी द्वारा परंपरागत तरीके से हर वर्ष कराया जाता है इस मौके पर लोहड़ी माता ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीवल्लभ माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता, डॉ मनोज महेश्वरी सदस्य लीलाधर पारीक ,ओमप्रकाश धाकड़, नवल सिंह गुर्जर, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राजू भार्गव, बंटी चौरसिया ,अशोक बाबूजी एवं समस्त लोहड़ी ट्रस्ट के कर्मचारियों का कार्य सराहनीय रहे।

इसमें उपस्थित नरवर नगर पंचायत अध्यक्ष पदमा महेश्वरी पति संदीप महेश्वरी उपाध्यक्ष उषा विजेंद्र सिंह गुर्जर एवं समस्त पार्षद गण सहित करैरा जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव एवं करैरा विधानसभा के प्रत्याशी रमेश प्रकाश खटीक, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एससी मोर्चा राम वर्मा, मंडल अध्यक्ष कमलेश रावत, जानकी सेना संगठन के उपाध्यक्ष अंकित शिवहरे एवं नरवर पुलिस प्रशासन का भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा, साथ ही नरवर नगर की हजारों की संख्या में जनता उपस्थित रही।