शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में आने वाले महल सराय में निवास करने वाले एक 20 युवक की लाश घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी मां से मकान की चाबी लेकर सोने गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि युवक नशे का आदि था।
महल सराय की रहने वाली बुजुर्ग महिला फूलमती ने बताया कि शनिवार की रात 9 बजे मेरा 20 साल का बेटा फजल आदिवासी पुत्र फगुवन आदिवासी हमारे कच्चे मकान के कमरे की चाबी लेकर सोने की कहकर चला गया था। करीब एक घंटे बाद फजल की बहन ने बताया कि फजल फांसी पर लटका हुआ है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कच्चे मकान के कमरे में रस्सी के फंदे पर लटके फजल को उतारा और पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। फजल ने फांसी किन कारणों से लगाईं इसका खुलासा नहीं हो सका है इस मामले की पुलिस पड़ताल कर रही है।