SHIVPURI NEWS - जंगल में ले जाकर दो युवकों ने किया 18 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार, भाई को जंगल में पड़ी मिली बहन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक 18 वर्षीय युवती शिकायत लेकर पहुंची कि मैं अपने भाई को खाना देने कुएं पर जा रही थी, तभी रास्ते में दो युवक स्कॉर्पियो से मेरे पास आये और मुझे अपने साथ जंगल में ले जाकर मेरा बलात्कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम बामौर कलां की रहने वाली एक युवती ने बताया कि 25 अक्टूबर दोपहर करीबन 12 बजे की घटना हैं मैं अपने घर से 2 किमी दूर भाई को खाना देने कुआ पर जा रही थी। तभी अचानक रास्ते में मेरे पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी, और उसमें से राहुल पटेरिया एवं गोविंद दास उतरे एवं मुझसे पूछने लगे कि तू कहां जा रही हैं।

मैंने कहा कि मैं अपने भाई को कुए पर खाना देने जा रही हूं, तो राहुल ने मुझसे कहा कि चल गाड़ी में बैठ हम तुझे कुआ पर छोड़ देंगे। तो मैंने बैठने से मना किया, उसके बाद राहुल ने कट्टा निकालकर मारने की धमकी दी। और गालियां देने लगा, तथा मुझसे कहने लगा कि गाड़ी में बैठ जा वरना तुझे जान से खत्म कर देंगे। एवं गोविंद दास ने मुझे को जबरदस्ती हाथ पकड़कर गाड़ी में बिठाल लिया।

युवती ने बताया कि मुझे गोविंद और राहुल गूडर और खनियाधाना रोड के जंगल में ले जाकर में साथ बलात्कार कर दिया। इसके बाद राहुल और गोविंद मुझे वहीं 300 मीटर की दूरी पर चारवाहक दौड़कर आते देख, तो दोनों आरोपी मुझे वहीं छोडकर भाग गये। तभी वहां पर मौजूद चरवाहकों ने पूछा की कहां की हो तो मैंने अपने गांव का पता दिया।

उसके बाद चरवाहकों के द्वारा गांव बामौरकलां में सूचना भिजवाई गई, जैसे ही सूचना मेरे भाई को मिली, वह घटनास्थल पर पहुंचा। जिसके बाद मैंने पूरी घटना अपने भाई को बताई। फिर परिजन मुझे लेकर थाना बामौरकलां पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने साधारण धाराओं 363, 342, 354, 323 में मर्ग कायम कर लिया गया।

मेरे द्वारा बताई गई घटना के अनुसार कार्यवाही नहीं की और न ही मेरा मेडिकल टेस्ट कराया गया। ना ही दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया एवं आरोपी आज दिनांक तक आजाद घूम रहे हैं मेरे परिवारजनों पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं एवं राजीनामा न करने की स्थिति में मेरे परिवारजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसलिए मेरा निवेदन हैं कि दोनों आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।