शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्य नयन एवं विक्रय के विरूद्ध आबकारी टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 9 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक जिला शिवपुरी में वृत्त प्रभारियों द्वारा कुल 48794 लीटर मदिरा जिसमें देशी,विदेशी,बीयर,हाथ भट्टी और लहान जब्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 177 छापामार कार्यवाहियों में कुल 154 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 51 लाख 13 हजार रुपये है। जिले की मदिरा दुकानों पर 129 औचक निरीक्षण करने पर पाई गई कमियों के लिये विभागीय प्रकरण पंजीबद्ध कर 2 लाख 7800 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।