शिवपुरी। बच्चों की विषयगत प्रतिभा निखारने के लिए आयोजित की जा रही ओलम्पियाड परीक्षा के क्रम में गुरूवार को जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन जिलेभर में विकासखंडवार बनाए गए आठ परीक्षा केंद्रों पर किया गया। इस परीक्षा में पूर्व में आयोजित हुई विकास खण्ड स्तरीय परीक्षा में मेरिट में आए बच्चे शामिल हुए।
परीक्षा में कक्षा 2 से 3 और 6 से 8 तक के परीक्षार्थी ने हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषय की परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान भोपाल से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा डॉ. प्रवीण कौशल को ओआईसी के रूप में शिवपुरी भेजा गया था। जिन्होंने करैरा और नरवर के परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया।
जबकि डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने एपीसी उमेश करारे और मुकेश पाठक के साथ शहर के उमावि क्रमांक 2 परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं शिवपुरी बीआरसी बालकृष्ण ओझा व विकासखण्ड के कंट्रोल प्रभारी बीएसी दिनेश गुप्ता ने भी परीक्षा का जायजा लिया। इस परीक्षा में कुल 1903 परीक्षार्थी नामांकित थे। जिनमें से 1724 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 179 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।
केन्द्र का नाम नामांकित परीक्षार्थी उपस्थित
- उमावि क्र.2 शिवपुरी 265 248
- कन्या उमावि नरवर 168 123
- मॉडल स्कूल बदरवास 216 216
- मॉडल स्कूल खनियांधाना 336 311
- मावि कृष्णगंज पोहरी 242 215
- कन्या उमावि पिछोर 241 214
- कन्या उमावि कोलारस 216 193
- उत्कृष्ट उमावि करैरा 217 204