SHIVPURI NEWS - यशोधरा राजे को मनाने लिए नगर पालिका अध्यक्ष सहित 17 पार्षद दे सकते है इस्तीफे

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी थीम रोड पर बने पाम ट्री पार्क और लाइट ब्यूटीफिकेशन और राजमाता विजयाराजे सिंधिया के मूर्ति का अनावरण करने शिवपुरी विधायक और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को शिवपुरी आ रही है। इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है।

जैसा कि विदित है कि अपनी उम्र का हवाला देते हुए यशोधरा राजे सिंधिया ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। इस कारण सिंधिया समर्थको में निराशा है। खासकर नगर पालिका के पार्षदों में। बताया जा रहा है कि आज सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर नगर पालिका शिवपुरी शिवपुरी के पार्षद पहुंचे थे।

मीडिया में ऐसी खबर थी कि आज अपनी नेता को मनाने के लिए शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष सहित 17 से अधिक पार्षद अपना इस्तीफा दे सकते है। इसमें 2 निर्दलीय पार्षद भी है।

नाम न छापने की शर्त पर एक पार्षद ने बताया कि पाम ट्री पार्क के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर पीआईसी सदस्य सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे थे। पार्षद ने बताया कि हम लगातार हमारी नेता को मनाने का प्रयास कर रहे है अगर वह नही मानी तो हम मिलकर इस्तीफा दे सकते है। फिलहाल हम सभी में बातचीत चल रही है कि पार्क के उद्घाटन के बाद हम तय करेंगे कि हमें क्या और कैसे करना है।

यह पार्षद दे सकते है अपने इस्तीफे

वार्ड क्रमांक 01 अमरदीप शर्मा, 03 दिप्ती भाून दुबे,07 अरविंद ठाकुर निर्दलीय,वार्ड क्रमांक 11 नीलम बघेल, 12 सरोज धाकड, 13 मीना शाक्य, 17 राजा यादव,18 रिना कुलदीप शर्मा, 22 मोहनी विनोद राठौर, 25 गायत्री शर्मा, 27 सुनीता राजू बाथम 28 तारा चंद राठौर 29 मुकेश बाथम की पत्नी 37 गौरव सिंघल निर्दलीय और 39 सुनीता नागर अपना इस्तीफा दे सकती है।