कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में चोरों ने किराना दुकान को अपना निशाना बनाते हुए नगदी समेत 70 हजार का सामान चुरा कर अपने साथ ले गए। दुकान के संचालक ने इसकी शिकायत कोलारस थाना में दर्ज कराई है। बता दें कि 15 दिन पहले भी चोरों ने इसी दुकान को अपना निशाना बनाते हुए करीब 40 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया था।
कोलारस कस्बे के मानीपुरा क्षेत्र के तन्नाटेदार हनुमान मंदिर के सामने पंसारी किराना स्टोर के संचालक मयंक गर्ग की बेटी द्वारिका गर्ग ने बताया कि मेरे मकान के बाहरी हिस्से में बनी दुकान में किराने की दुकान संचालित करता हूं। दुकान से सटी गैलरी से घर में अंदर आने का रास्ता है। इसी रास्ते से एक दुकान का दरवाजा भी है।
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में चोरों ने दुकान का ताला न तोड़ते हुए गैलरी का ताला तोड़ा और गैलरी के रास्ते दुकान में प्रवेश किया। चोर दुकान में रखे तीन से चार हजार रुपए नकदी सहित दुकान में रखा करीब 70 हजार रुपये का सामान अपने साथ चुरा कर ले गए। कोलारस थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
कोलारस कस्बे के मानीपुरा क्षेत्र के तन्नाटेदार हनुमान मंदिर के सामने पंसारी किराना स्टोर के संचालक मयंक गर्ग की बेटी द्वारिका गर्ग ने बताया कि मेरे मकान के बाहरी हिस्से में बनी दुकान में किराने की दुकान संचालित करता हूं। दुकान से सटी गैलरी से घर में अंदर आने का रास्ता है। इसी रास्ते से एक दुकान का दरवाजा भी है।
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में चोरों ने दुकान का ताला न तोड़ते हुए गैलरी का ताला तोड़ा और गैलरी के रास्ते दुकान में प्रवेश किया। चोर दुकान में रखे तीन से चार हजार रुपए नकदी सहित दुकान में रखा करीब 70 हजार रुपये का सामान अपने साथ चुरा कर ले गए। कोलारस थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।