शिवपुरी। खबर करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में आने वाले सिरसौद गांव से मिल रही है कि सिरसौद गांव में रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग ने टमाटर का सेवन किया था,टमाटर के सेवन के बाद नाबालिग की हालत बिगड़ने लगी। बताया जा रह है कि नाबालिग की मां ने चूहों को मारने के लिए टमाटर में जहर लगाकर रखा था। फिलहाल नाबालिग को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार सीटू पुत्री कमल सिंह परिहार निवासी झांसी उत्तर प्रदेश हाल निवासी सिरसौद करैरा ने घर में रखे टमाटर का खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी,लगातार उसे उल्टी होने लगी,परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए थे।
बताया जा रहा है कि सीटू की मां ने घर में चूहे मारने के लिए टमाटर पर जहर लगाकर रखा था। सीटू ने यह टमाटर धोखे से खा लिए जिससे उसकी हालत बिगड़ने गई। फिलहाल सीटू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है उसकी हालत खतरे से बहार बताई जा रही है।