बैराड। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा में आने आने वाले गांव उंची खुरई में एक हादसे में एक 12 साल के मासूम की मौत हो गई,वही इस हादसे में 2 बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। इन मासूमों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार उंची खरई में किसान श्रीपद बघेल के खेत पर बोरिंग मशीन बोर करने आई थी। बताया जा रहा है कि श्रीपद बघेल के खेत पर बोरिंग को देखने के लिए गांव के 3 मासूम सतेन्द्र जाटव उम्र 10 साल पुत्र रायसिंह जाटव,अनीता जाटव उम्र 12 साल पुत्री कोप सिंह जाटव और उसकी छोटी बहन कच्ची जाटव उम्र 8 गए थे।
जानकारी मिल रही है कि बोरिंग मशीन के ऊपर के हिस्से से पाइप की चूड़ी निकल गई और पाइप सीधा बोरिंग देख रहे बच्चों पर गिर गया। बताया जा रहा है कि सतेन्द्र के सिर पर यह पाइप गिरा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
वही अनीता जाटव,कच्ची जाटव इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। अनीता और कच्ची जाटव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उंची खरई में किसान श्रीपद बघेल के खेत पर बोरिंग मशीन बोर करने आई थी। बताया जा रहा है कि श्रीपद बघेल के खेत पर बोरिंग को देखने के लिए गांव के 3 मासूम सतेन्द्र जाटव उम्र 10 साल पुत्र रायसिंह जाटव,अनीता जाटव उम्र 12 साल पुत्री कोप सिंह जाटव और उसकी छोटी बहन कच्ची जाटव उम्र 8 गए थे।
जानकारी मिल रही है कि बोरिंग मशीन के ऊपर के हिस्से से पाइप की चूड़ी निकल गई और पाइप सीधा बोरिंग देख रहे बच्चों पर गिर गया। बताया जा रहा है कि सतेन्द्र के सिर पर यह पाइप गिरा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
वही अनीता जाटव,कच्ची जाटव इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। अनीता और कच्ची जाटव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।