शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के पांचों विधानसभा में 11 अक्टूबर एवं 13 अक्टूबर तक निर्वाचन कार्य में लगने वाले कर्मचारियों (पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक -1, 2 एवं 3) का प्रशिक्षण है।
ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से स्वास्थ्य संबंधी आवेदन प्राप्त होने की संभावना है। जिसके तहत प्राप्त आवेदकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए संयुक्त कलेक्टर डॉ.यूनिस कुरैशी के पर्यवेक्षण में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.गुप्ता ने बताया कि संबंधित मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.दिनेश राजपूत, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.पंकज गुप्ता, गायनिक विशेषज्ञ डॉ.नीरजा शर्मा टीम बनाई गई है। यह दोपहर 03 बजे से सायं 05 बजे तक प्रतिदिन जिला पंचायत पोहरी रोड कार्यालय में परीक्षण कर अभिमत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें।