SHIVPURI MEDICAL COLLEGE में सेवाए समाप्ति के आदेश वाले डॉक्टर को डीन ने HOD बना दिया, पढिए मामला

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में तमाम शिकवे शिकायतों के बाद डेंटिस्ट को लेकर नया मामला सामने आया है। फरवरी 2019 में जिस डेंटिस्ट को झूठे दस्तावेज व भ्रमित जानकारी प्रस्तुत करने पर तत्काल प्रभाव से सेवाएं समाप्ति का आदेश हुआ था, वह लगातार नौकरी करता रहा। अब डीन ने उसी को विभाग का एचओडी बना दिया है। मामला सार्वजनिक होने के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक आयुक्त चिकित्सा शिक्षा मप्र ने 2 फरवरी 2019 को डॉ. मोहित शर्मा के संबंध में आदेश जारी किया है। दरअसल शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में एमसीआई मापदंड अनुसार अभ्यर्थी डॉ. मोहित शर्मा द्वारा दंत चिकित्सा विभाग में सह प्राध्यापक के पत्र के लिए झूठे दस्तावेज व भ्रमित जानकारी प्रस्तुत की गई।

साक्षात्कार के बाद नियुक्ति दिए जाने की शिकायत हुई। इसे लेकर संचालक चिकित्सा शिक्षा भोपाल ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया कि मेडिकल कॉलेज से डेंटिस्ट्री का अनुभव एमसीआई की टीचर एलिजिबिलिटी क्वालिफिकेशन अनुसार अनिवार्य है। डेंटल कॉलेज

का अनुभव मान्य नहीं है। कार्यकारिणी समिति में निर्णय लेकर डॉ. मोहित शर्मा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की की जाएं। भोपाल से जारी आदेश की कॉपी शिवपुरी डीन के अलावा ग्वालियर कमिश्नर को भी भेजी गई। मामले में डॉ. मोहित शर्मा की सेवाएं समाप्त नहीं की गईं।

लगातार नौकरी करता रहा और अब डॉ. मोहित को विभाग का एचओडी बना दिया। डीन डॉ. केबी वर्मा को कॉल लगाया तो रिसीव नहीं हुआ, लेकिन आउटसोर्स कर्मचारी के माध्यम से सूचना दी कि डॉ. मोहित शर्मा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।