सोमवार की शाम को जब रघुवंशी समाज के लोगों से श्री कमलनाथ बात कर रहे थे तब प्रतीत हुआ था कि, शिवपुरी और पिछोर विधानसभा में प्रत्याशियों के नाम बदलेंगे, लेकिन आज सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करते समय जो कुछ हुआ, उसके बाद स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि शिवपुरी विधानसभा सीट से श्री केपी सिंह ही चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी के टिकट में कोई परिवर्तन नहीं होगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि, सोमवार को जो कुछ हुआ है उसके बाद कांग्रेस पार्टी में श्री वीरेंद्र रघुवंशी का फ्यूचर फिनिश।
कांग्रेस की कपड़ा फाड़ पॉलिटिक्स pic.twitter.com/HX1eRlUkEx
— Satya Vijay Singh (@SatyaVijaySin20) October 17, 2023