शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली में सहारा इंडिया के डायरेक्टर सुब्रत रॉय सहित 7 लोगों पर 420 का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला सहारा में निवेशकर्ता के आवेदन की जांच उपरांत किया है। आवेदन कर्ता ने बताया कि आवेदन में जो लोगों के नाम है इनके 1 करोड रूपए की एफडी की अवधि पूर्ण हो चुकी है,लेकिन समय निकलने के उपरांत भी भुगतान नही हो सका है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर की तारकेश्वरी कॉलोनी में निवास करने वाले संजय सिंह तोमर पुत्र राजेन्द्र सिंह ने सिटी कोतवाली में एक आवेदन दिया था। इस आवेदन के अनुसार आवेदनकर्ता ने सहारा इंडिया में अलग अलग स्कीम में एफ. डी. की गई थी जिसकी समस्त राशि 1,65,488 रुपये है ष जिसका भुगतान समय अवधि पूर्ण होने पश्चायत भी आज दिनांक तक नही हो पाया है।
मेरे द्वारा समय समय पर सहारा के कार्यालय और अधिकारी से सम्पर्क किया गया पर उनके द्वारा आज दिनांक तक मेरा भुगतान नहीं किया गया है। मेरे जैसे सहारा इंडिया में और भी निवेशक है जिसका सहारा द्वारा भुगतान नही दिया गया है। इन निवेशकों का उल्लेख भी मेरे द्वारा किया जा रहा है।
जो निम्नलिखित है अंजनी शर्मा, अजीज खान, उदित रस्तोगी, राशिद खान श्रीमती सरोज, समीर खान ममता परिहार, भरत रावत, रामसेवक गौड, नीलम जोशी, गोकुल प्रसाद जोशी, कपिल अग्रवाल, किरण गोयल, ममता अग्रवाल, रक्षा शाक्य, रामजीलाल राठौर, गुलाबी बाई, मनोज सिंह, कल्लू खान, फिरोज खान, शारो खान अनीशा, कमलेश, सलीम खान, नीरू शिवहरे, रघुनाथ शिवहरे, द्रोपदी शिवहरे, फजल खान, संतोष प्रजापति, मुकेश राठौर, नूर बानो, सुरेश जैन, चंद्रकला अग्रवाल, शिव अग्रवाल, मनोरमा, बलराम गोपाल गोयल, शुभम अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, विमल जाटव, गिर्राज, शरण श्रीवास्तव, ऋषि वाला गौड, श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती मिथलेश शर्मा, शांतिनाथ मिश्रा इन सभी का सहारा इंडिया में जमा धनराशि 92,98,527 /- रुपये जिसका भुगतान आज दिनांक तक सहारा शाखा शिवपुरी द्वारा नहीं किया गया है।
इसके अलावा और भी लोग है जिसका भुगतान होना शेष है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि सहारा इंडिया के डायरेक्टर एवं अधिकारियों पर उचित कार्यवाही एवं उनके खिलाफ कानूनी धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर मेरा एवं अन्य लोगों के भुगतान को दिखाने की कृपा करे मेरे द्वारा सहारा डायरेक्टर एवं अधिकारियों के नाम संलग्न किये जा रहे है।
1. सुब्रत राय सहारा प्रमुख पता सहारा इंडिया सहारा शहर लखनऊ उ.प्र.
2. श्रीमती स्वपना राय डायरेक्टर पता सहारा शहर गोमतीनगर लखनऊ उ.प्र.
3. ओ. पी. श्रीवास्तव डायरेक्टर पता सहारा इंडिया सहारा शहर लखनऊ उ.प्र.
4. बी. के. श्रीवास्तव डायरेक्टर पता सहारा इंडिया सहारा शहर लखनऊ उ.प्र.
5. एन. के. पाल डायरेक्टर पता सहारा इंडिया सहारा शहर लखनऊ उ.प्र.
6. शिवाजी सिंह रीजनल मैनेजर ग्वालियर पता सहारा इंडिया रीजनल ऑफिस एस. एस. कचौड़ी वाले के सामने कम्पू ग्वालियर म.प्र. ।
7. नदीम अहमद शाखा प्रबंधक शिवपुरी पता राठौर मोहल्ला शिवपुरी म.प्र.
सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच उपरांत अपराध क्रमांक,693/23 पर भादवि की धारा 420,409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।