नरवर। करैरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक प्रागीलाल जाटव का रविवार को नरवर में पुतला जलाकर लोगों ने विरोध किया। पुतला जलाने वाले व्यक्ति का आरोप है कि उसकी 6 साल की बच्ची के संग प्रागीलाल जाटव के भांजे ने गलत काम कर हत्या कर दी थी।
फरवरी 2023 में छह साल की बच्ची से ज्यादती और गला घोंटकर हत्या के मामले में विधायक पर अपने भांजे को संरक्षण देने के लिए पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि विधायक का भानजा राकेश जाटव जेल में है। लेकिन विधायक उसके परिवार की मदद कर रहे हैं।
जबकि विधायक हमारा कोई सहयोग नहीं कर रहे। उसी के चलते कुशवाह समाज व अन्य समाज के लोगों ने प्रागीलाल का पुतला दहन कर विरोध जताया है। विधानसभा चुनाव के दौरान इस तरह का मामला सामने आने पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है।
इनका कहना है
यह हमारे खिलाफ साजिश के तहत किया जा रहा है,हमारा कोई भानजा नही है,उसने जो अपराध किया है उसे सजा कानून देगा,हमने तो उसका मकान गिरवाया है। यह विरोधियो की साजिश है।
करैरा विधायक,कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव विधानसभा करैरा