सीएमएचओ ने किए नरवर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर पड़ताल,मिली अववस्थाए,होगी कार्रवाई

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले में स्वास्थ्य  सुविधाओं के सुधार के लिए लगातार दौरे सीएमएचओ डॉ पवन जैन ने आज नरवर ब्लॉक स्वास्थय केन्द्रो के दौरे किए गए। इस जांच टीम में  डॉ.संजय ऋषीश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ.हेमंत रावत जिला सीपीएचसी सलाहकार द्वारा विकासखंड नरवर के विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थय केंद्र सहित सामुदायिक स्वास्थय केंद्र और प्राथमिक स्वास्थय का निरीक्षण किया गया।
1.प्राथमिक स्वा केन्द्र मगरौनी में निर्देशों के उपरांत भी ब्रांडिंग का कार्य अपूर्ण है ।
2.वार्ड वॉय व एएनएम को छोडकर कोई भी कर्मचारी संस्था पर उपस्थित नहीं थे ।
3.सीएमएसओ प्रसूता श्रीमती धमंती आदिवासी से चर्चा की तो बताया गया कि नवजात को एएनएम श्रीमती पार्वती माथुर के द्वारा वैक्सीन नहीं लगाई गई है  एवं प्रसूति हेतु खानपान की समुचित व्यवस्था नहीं है ।
4.किसी भी वार्ड में पलंग पर चादर, खिड़कियों पर पर्दे नहीं थे ।
5.संस्था पर बिना किसी सूचना के डॉ.नरेन्द्र  मांझी, डॉ.कुमारी दुबे, डॉ.के.के.भार्गव, श्री दशरथ परिहार, नसिर्ग ऑफीसर, श्रीमनीराम जाटव, एमपी डब्यू  अनुपस्थित मिले
6.सीबीएमओ डॉ.एलडी शर्मा मगरौनी अपने स्थित अपने आवास पर मिले एवं उनके द्वारा बताया गया कि वह दोपहर 02 बजे के बाद ही विकासखण्ड  नरवर पर जाना हो पाता है।  
7.पवन श्री टेली कंसल्टेशन द्वारा दी गई जा रही सेवाओं में भी अनियमितता पाई गई, किसी भी प्रकार के रेफरल रिकार्ड पीएचसी पर उपलब्ध नहीं थे ।  

उप स्वा  केन्द्र  ढिंगवस, कांकर, सीहोर,बहगंवा के निरीक्षण के दौरान  पाया गया  कि ढिंगवस सीएचओ श्री अबतार बघेल एवं एएनएम श्रीमती संध्या  खत्री, कांकर सीएचओ श्री हेमंत रावत एवं एएनएम श्रीमती मंजू खटीक, सीहोर सीएचओ डॉ.राकेश मौर्य एवं एएनएम श्रीमती सुषमा नामदेव, बहगंवा सीएचओ श्री आशीष सेतिया अनुपस्थित पाये गये,इन सभी केंद्रों पर कार्यवाही की जाऐगी।