बैराड। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा में आने वाले गांव खौदा से मिल रही है कि गांव में निवास करने वाली एक 18 साल की युवती अपने घर से फरार हो गई। पिता ने एक युवक को अपनी बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार खौदा ग्राम निवासी रुस्तम पुत्र मुरारी वाल्मीकि 10 अक्टूबर को अपनी रिश्तेदारी में गया था घर पर उसकी पत्नी पिस्ता एवं 18 वर्षीय लड़की पूनम वाल्मीकि को छोड़ गया था। जब दूसरे दिन रुस्तम वाल्मीकि रिश्तेदारी से वापस आया तो उसकी पत्नी ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात्रि को उसकी लड़की पूनम घर में रखे नगदी करीब 50 हजार रुपए नगद एवं 500 ग्राम चांदी का चूड़ा लेकर रात्रि को घर से गायब हो गई।
सुबह पिस्ता एवं उसके लड़कों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई परंतु उसका अभी तक कोई पता नहीं चला। रुस्तम का आरोप है कि ठगोसा गांव का वीरू वाल्मीकि से भगाकर ले गया है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।