शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से मिल रही है। यहां ऐमाजॉन पर कोरियर का काम करने वाले युवक से 1 लाख 62,800 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पहले युवक के पास ऐमजॉन से फाल्ड के मैसेज आए इसके बाद अचानक से दोनों बैंकों से पैसे कट गये।
शिवपुरी जिले के नरवर थाना थाना क्षेत्र में रहने वाले गजेन्द्र कुशवाह पुत्र गजराज सिंह कुशवाह आनलाइन ऐप ऐमजॉन पर ई कोम एक्सप्रेस में साल 2018 से कोरियर का काम करता आ रहा है। गजेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को गरीब 12:40 बजे ऐमाजॉन मैसेंजर पर 70 से 80 बार पेमेंट फाल्ड के लगातार एक के बाद एक मैसेंज आए और इसके बाद मेरे दोनो अंकाउटों से टोटल 1 लाख 62 हजार 800 रुपये कटने का मैसेज आया।
आपको बता दे की गजेन्द्र अमेजॉन ऐप पर ईकॉम एक्सप्रेस पर कैरियर का काम करता है तो उसने अपने दोनों अकाउंट ऐमाजॉन यूपीआई से जोड़ रखे थे। वह 2018 से इस ऐप पर कोरियर का काम कर रहा है।
गजेन्द्र ने बताया की 8 अक्टूबर को दोपहर 12:40 पर मेरे मोबाईल नम्बर पर पैसे कटने का मैसेज आया जब मैंने चेक किया तो मेरे दोनों अकाउंट से पैसे कट चुके थे। पहली बार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाता क्रमांक 31620715232 के खाते से राशि 83000/- एवं दूसरी बार बैंक ऑफ बड़ौदा खाता क्रमांक 67828100005286 बैंक से राशि 79000/-, 800/- रुपये निकाले गये है और यह राशी राजू अंसारी नाम के व्यक्ति के खाता क्रमांक 50100661582647 में जमा हुई है। जो की STFC बैंक का खाता है। यह व्यक्ति असम का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसका IFSC CODE.HPFC0002466 है।
पीडित ने बताया कि ना तो उसने कही किसी भी प्रकार की खरीदी की हैं और ना ही उसने किसी प्रकार का ट्रांजेक्शन किया है। फिलहाल युवक ने इसकी शिकायत नरवर थाने से लेकर एसपी आफिस में भी दर्ज कराई है। लेकिन पीड़ित युवक का कहना है कि अभी तक पुलिस ने ना तो एफआई दर्ज की है और ना ही अभी तक आरोपी का कोई सुराग लगाया है।