शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही.बाणगंगा फीडर, 33 के.व्ही. सीएमओ फीडर, 33 के.व्ही.आर.के.पुरम फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 19 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
19 अक्टूबर को 33/11 के.व्ही.बाणगंगा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 से दोपहर 5 बजे तक 33 के.व्ही.एच.टी.कनेक्शन क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 33 के.व्ही. सीएमओ फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक 33 के.व्ही.उपकेन्द्र उच्चदाब उपभोक्ता फिल्टर प्लॉन्ट सतनवाड़ा एवं इन्टेकवैल मड़ीखेड़ा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 33 के.व्ही.आर.के.पुरम फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक मोहनी सागर, प्रियदर्शनी नगर, वनविहार, करौंदी सम्पवैल से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33/11 के.व्ही.रोनाखेडी के 11 के.व्ही.खैरोना पम्प फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक खैरोना, कपराना, भरका, सेगाढा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।