सुबह सुबह सर्दी का अहसास-दिन में गर्मी का,48 घंटे में 3.6 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ग्वालियर-चंबल संभाग सहित शिवपुरी जिले से 3 अक्टूबर को दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी हो गई है। अब शिवपुरी जिले में आगे बारिश के आसार नहीं है। बारिश का दौर लंबे समय से थमने के साथ ही न्यूनतम 24 डिग्री के आस-पास ठहरा हुआ था। लेकिन बीते 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। दो दिनों से रात के पारे में गिरावट साफ तौर पर देखी जा रही है।

शिवपुरी शहर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस था। दूसरे ही मंगलवार को न्यूनतम पारा 21.8 डिग्री पर पहुंच गया। दो दिन बाद न्यूनतम पारा 20.5 पर आ गया है। इस तरह 48 घंटे में रात के पार में 3.6 डिग्री की गिरावट आई है। हालांकि दिन में तेज धूप रहने की वजह से रात के पारे में खासा अंतर देखने में नहीं आ रहा है।

अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के आसपास ठहरा हुआ है। तापमान गिरने से बुधवार की सुबह हल्की सर्दी का एहसास हुआ। बता दें कि शारदीय नवरात्रि के साथ ही हल्की सर्दी का अहसास होता था। शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहे हैं।