शिवपुरी। जिले में आचार संहिता प्रभावी होने के कारण जिले के सीमावर्ती नाको पर चेकिंग की जा रही है। बमोरी कला थाना सीमा पर मसीद घाट बॉर्डर पर लगातार सीमावर्ती जिले से प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग एसएसटी टीम के द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में आज चैकिंग के दौरान एक वाहन से 3 लाख रुपए की नकदी जब्त होने की खबर मिल रही है।
जानकारी के अनुसार बमोरी कला थाना सीमा में अशोकनगर और शिवपुरी जिले की सीमा पर मसीट घाट पर बामौरकला थाना पुलिस और एसएसटी टीम की संयुक्त चेकिंग की जा रही है। आज लगभग शाम 4 बजे एक स्विफ्ट कार को रोककर चेक किया तो इस कार से 3 लाख रुपए नगद निकले।
कार मालिक राजीव सिंह खत्री निवासी करनाल पंजाब ने इस पैसे का कोई हिसाब नही दे सका। पुलिस ने इन पैसो को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि राजीव मुंगावली जा रहा था और धान खरीदने का काम करता है।