शिवपुरी। शिक्षा विभाग के लिए दुख भरी खबर मिल रही है कि शिवपुरी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय छिरैटा में पदस्थ शिक्षक नंदकिशोर पांडे का गुरुवार की देर रात निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक नंदकिशोर की दोनों किडनी फैल हो चुकी थी और डायलिसिस पर चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार शिक्षक नंदकिशोर पांडे का पिछले 2 साल से अस्वस्थ चल रहे थे हाई शुगर के कारण शिक्षक की दोनो किडनी फैल हो गई थी इस कारण वह डायलिसिस पर चल रहे थे। बुधवार की रात तक नंदकिशोर पांडेय स्कूल गए थे। गुरुवार की सुबह अचानक से शिक्षक का स्वास्थ्य खराब हो गया।
शिक्षक के परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चार बजे तक उनका इलाज चला इसके बाद उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता चला जा रहा था। शिक्षक का इलाज कर रहे डॉक्टर राजपूत ने ग्वालियर रैफर कर दिया,लेकिन ग्वालियर में पहुंचते ही शिक्षक नंदकिशोर पांडे की मौत हो गई। आज शिक्षक के निवास धर्मशाला रोड न्यू ब्लॉक से शिक्षक की अंतिम यात्रा निकाली गई।