शिवपुरी। पिछले दिना से यह खबर सोशल मीडिया पर चल रही थी कि शिवपुरी विधायक और प्रदेश की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी विधानसभा के अतिरिक्त अन्य किसी विधानसभा से चुनाव लड सकती है,लेकिन यशोधरा राजे सिंधिया ने यह आज बयान दिया है कि वह शिवपुरी से ही चुनाव लडेंगी।
आज एक दिवसीय दौरे पर आई शिवपुरी विधायक और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि मै क्यो शिवपुरी से चुनाव लडने कही और जाउंगी,मे यहां. स्थानीय विरोधियो को काम है अटकले लगाना। वही राजे ने मीडिया से कहा कि शिवपुरी में विपक्ष का काम है आरोप लगाना यह उनका धर्म है हम भी जब विपक्ष में थे जब आरोप लगाते थे। शिवपुरी में पिछले 20 साल में विकास हुआ है।