SHIVPURI NEWS- वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थन मे उतरे पीसीसी चीफ कमलनाथ, लिखा महल का कहर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मप्र की राजनीति में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दिया तो राजनीति का ट्रेम्प्रेचर बढ़ गया। इसके बाद लगातार आ रहे बयानों के कारण भी पारा बढा हुआ है। भाजपा लगातार वीरेन्द्र रघुवंशी पर हमलावर हो रही है-इसी राजनीतिक बयानों में सबसे बड़ा बयान पीसीसी चीफ कमलनाथ का भी आ गया। कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है। जिसमें लिखा गया है कि लिखा की महल का कहर के कारण यह हुआ है।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा- ये है भाजपा का आज उजागर हुआ असली रिपोर्ट कार्ड: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कोलारस विधायक जी के इस्तीफे के कारणः
1. भाजपा में जारी 'महल का क़हर'
2. अखंड भ्रष्टाचार की राशि को 'प्रसाद-नेग' बताते हुए, उसकी सरेआम मंच पर ही बेशर्म मांग
3. जोड़-तोड़ की सरकार बनाने के बाद मप्र में मची त्राहि-त्राहि
4. भ्रष्टाचार के साथ भाजपाई मंत्रियों के अन्य ऐब… इस रिपोर्ट कार्ड के बाद भाजपाइयों को कुछ और सफाई देनी है क्या? जनता तो भाजपा सरकार का 18 साल का हिसाब किताब करने को तैयार बैठी है, हिसाब दिवसभर तय होने का इंतजार है।