दिनारा। शपथ समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में के के कठिल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा, कार्यक्रम के अध्यक्ष इंजीनियर शिव शंकर जी सेठ अध्यक्ष चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुरेश सेठ बंधु जी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,रमन सेठ जी राष्ट्रीय अध्यक्ष गहोई वैश्य नवयुवक मंडल, रितु निगोती जी अध्यक्ष जनपद पंचायत पिछोर, शुभम कनकने जी अध्यक्ष चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य नवयुवक मंडल, द्वारका प्रसाद जी नीखरा अध्यक्ष गहोई समाज करेरा, बृजेश अमर जी प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अशोकनगर
इस अवसर पर सत्यम नीखरा एसके गुरु ने अध्यक्ष पद की शपथ ली एवं संस्था के प्रति गोपनीयता बनाए रखने की प्रतिज्ञा की, महामंत्री के रूप में हनी पहारिया और कोषाध्यक्ष के रूप में साहिल सोनी ने शपथ ली
इन्होंने ली शपथ दीपक सेठ ,ऋतुराज सांवला,ऋतिक सेठ, सूर्यांश हूँका,गोविंद नीखरा,अंकित रावत, अमित नीखरा हिमांशु अमर, मनोज सुहाने, अंकित रावत सर ,गौरव तीतविलासी अपूर्व कनकने,आलोक सेठ, शिवम नीखरा बामौर वाले, उमेश नीखरा, नमन नगरिया, ध्रुव कठिल, जॉय सांवला, अजय नीखरा, राज नोगरैया, शिवम नीखरा, हरिशंकर हूंका, सारांश नीखरा सोनू कुदरया, चंदू बिलैया ,आदर्श रावत
कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष सोनू मंजू सावला और कार्यक्रम प्रभारी आरती जय जय वकील रहे। नवयुवक मंडल कार्यकारिणी को मनोनयन पत्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गहोई महिला सभा भावना केके रूसिया द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर चौरासी क्षेत्र की सभी पंचायतों के पदाधिकारी एवं स्थानीय पंचायत के अध्यक्ष महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय भाषण हुआ जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष श सत्यम नीखरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।