शिवपुरी। शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय परंपरा और संस्था भारत विकास परिषद के मुख्य उद्देश्य गुरू वंदन छात्र अभिनंदन के रूप में इस वर्ष शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन संस्था पदाधिकारियों के द्वारा किया गया जिसमें अलग-अलग टीमों के द्वारा शहर के दर्जनभर से अधिक विद्यालयों में पहुंचकर वहां अध्ययनरत शिक्षकों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्य ने बढ़-चढ़कर इस आयोजन में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। यह आयोजन संस्था अध्यक्ष सतीश शर्मा, सचिव प्रगीत खेमरिया व कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र मित्तल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसमें सभी सहयोगियों के प्रति अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव प्रगीत खेमरिया के द्वारा व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक उमेश मित्तल रहे।
सर्वपल्ली राधाकृष्ण की स्मृति में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा शहर के अलग-अलग स्कूलों में संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ मिलकर किया गया। इस कार्यक्रम को गुरू वंदन छात्र अभिनंदन के माध्यम से सफल मनाया गया। जिसकी शुरुआत संस्था अध्यक्ष सतीश शर्मा, सचिव प्रगीत खेमरिया व कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र मित्तल के द्वारा की गई जिसमें भारत विकास परिषद की परम्परा के अनुसार गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन का कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया गया जहाँ जाकर प्रत्येक विद्यालय के 2 श्रेष्ठ शिक्षक एवं श्रेष्ठ छात्रों का सम्मानित किया गया।
इन विद्यालयों के गुरु और छात्रों का किया सम्मान
समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न विद्यालयों में आयोजन किया गया जिसमें गुरुनानक स्कूल में विजय अरोरा, साकेत गुप्ता, हरीशरण गुप्ता व अरविन्द गोयल के द्वारा, एसपीएस स्कूल में संजीव जैन, मनोज अग्रवाल, मनीष गोयल, तरुण अग्रवाल के द्वारा, गीता पब्लिक स्कूल में संस्था अध्यक्ष सतीश शर्मा, सचिव प्रगीत खेमरिया एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र मित्तल के द्वारा, बाल शिक्षा निकेतन में गोपाल दास अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, रीना गुप्ता, अनुराधा बंसल एवं उमेश मित्तल के द्वारा, विद्या पीठ स्कूल में वीरेंद्र शर्मा, तरुण अग्रवाल, शैलेन्द्र मित्तल, व्ही सी गोयल, प्रगीत खेमरिया, सतीश शर्मा, उमेश मित्तल के द्वारा, गणेशा ब्लेस्ड स्कूल में उमेश मित्तल, सतीश शर्मा, प्रगीत खेमरिया, शैलेन्द्र मित्तल के द्वारा शा विद्यालय क्रमांक 1, शा विद्यालय क्रमांक 2 में मंजू अरोरा, संध्या शर्मा, सुनीता जैन, तरुण अग्रवाल के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर मंजू अरोरा, संध्या शर्मा, सुनीता जैन एवं कन्या उच्तर विद्यालय में राजकुमार बिंदल, विजय जैन, गिर्राज गोयल, राजेश सिंघल के द्वारा टीम बनाकर प्रत्येक स्कूल के दो-दो शिक्षकों एवं छात्रों का प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।