शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाने के थाना प्रभारी सहित एक आरक्षक को एसपी शिवपुरी रघुवंश प्रसाद भदौरिया ने लाइन अटैच ओर होमगार्ड सैनिक को थाने से हटाकर जिला होमगार्ड मुख्यालय के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों से अवैध वसूली करते थे।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने वाले वाहनों से अवैध वसूली के तौर पर 1 हजार रुपए वसूलने के आरोप में सतनवाड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र चंदेलिया, आरक्षक शुभम लोधी, होमगार्ड सैनिक धर्मेंद्र पर मुरैना के रहने वाले शख्स द्वारा लगाए गए थे। इसकी एक शिकायत उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज में दर्ज कराई गई थी।
उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर के कार्यालय से एक पत्र क्रमांक /316/ दिनांक 20 सितंबर को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्राप्त हुआ,जिसमें थाना प्रभारी सतनवाड़ा क्षेत्रांतर्गत थाना प्रभारी,आरक्षक शुभम लोधी एवं सैनिक धर्मेन्द्र तथा जिला मुरैना के राजावत के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकलने वाले वाहनों से यातायात नियमों के नाम पर प्रति गाडी से 1 हजार वसूलने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी।
अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले को प्रथम दृष्टि में संदिग्ध मानते हुए सतनवाड़ा थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र चंदेलिया, आरक्षक शुभम लोधी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। इसके अंतर्गत सैनिक धर्मेंद्र को भी सतनवाड़ा थाने से हटकर जिला होमगार्ड कार्यालय भेज दिया है।
बताया जा रहा है सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर ट्रको को रोककर वसूली की जाती थी और एक हजार रुपए की रशीद दी जाती थी। यह रशीद यातायात के नियमों के विरुद्ध थी। ग्वालियर में एक ट्रक मालिक ने इसकी शिकायत ग्वालियर उप पुलिस महानिरीक्षक को की थी।