शिवपुरी। शिवपुरी में इस समय गणेश उत्सव की धूम है। पूरा शहर गणेश भक्ति में डूबा हुआ है। शहर के गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में चल रहे समारोह के अंतर्गत जगह-जगह भगवान गणपति विराजमान है उन्ही पंडालों में अचल झांकियां भी लगने लगी हैं जिन्हें देखने शाम होते ही नगर वासी घरों से निकल पड़ते हैं यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है।
अचल झांकी निर्णायक मुकेश आचार्य राजीव शर्मा वह बज दुबे ने सभी झांकी निर्माता से आग्रह किया है कि वह अपनी झांकियां समय पर जनता के दर्शनार्थ लगाएं ताकि जनता उनको निहार सके सभी जलपान समितियां व धार्मिक संस्था एवं नगर वासियों से समिति का आग्रह है कि वह दिनांक 28 सितंबर अनंत चौदस को भगवान गणपति की विदाई में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएं नगर के भव्य कार्यक्रम को भक्ति भाव से और भव्य बनाएं