करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के हाथरस गांव में 35 साल के युवक का शव घर के बाहर छपरे के नीचे खटिया पर डला हुआ मिला। परिजनों ने युवक की मौत संदिग्ध मानते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं।
मृतक के परिजनों सहित परिचितों ने एकजुट होकर करैरा थाने में पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है। करैरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
हाथरस गांव के रहने वाले मलखान लोधी पुत्र रामदयाल लोधी ने बताया कि शनिवार की दोपहर मेरा भाई हनुमत लोधी हुकम सिंह लोधी के खेत पर खाना खाने गया था। जहां मेरे भाई हनुमत लोधी ने हुकुम सिंह के साथ शराब पी थी और रात में वहीं रुक गया था लेकिन आज सुबह हनुमत लोधी का शव घर के बाहर छपरा के नीचे खाट पर पड़ा हुआ मिला।
परिजनों ने हुकुम सिंह लोधी सहित गांव के कुछ लोगों पर शराब में जहर मिलाकर पिलाने के आरोप लगाए हैं करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि मर्ग कायम किया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।