शिवपुरी। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा के प्राथमिक इस्तीफे के बाद जनता से माफी मांगी है। विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने मेरी पाती जनता के नाम से पत्र अपनी अधिकृत फेसबुक पेज से शेयर किया है। इस पत्र में विधायक महोदय ने माफी मांगी है
यह है कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का माफीनामा
क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ता साथियों जय श्री राम,मैं हृदय से आप सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं, कि आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से मेरी जन्म भूमि कोलारस विधानसभा क्षेत्र की सेवा का अवसर मुझे मिला।
मुझे आपने ऐसी परिस्थितियों में चुनाव में जीत दिलाई जहां भारतीय जनता पार्टी विगत चुनाव में 27000 मतों से हरी तथा उपचुनाव में 8500 मतों से चुनाव हारी थी, पर आपने मुझे सेवा का अवसर दिया। पूरे 5 साल सरकार चाहे कांग्रेस की रही हो या भाजपा की या कोरोना काल रहा हो, मैंने हर परिस्थिति में क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी, लेकिन पार्टी में आए नए लोगों ने मेरे विश्वास और जन सेवा में रोड़े अटकाए मेरे विकास कार्य फिर भी नहीं रुके । अपने पूरे सामर्थ्य से आप सबकी सेवा करने का प्रयास किया। कभी जाने अनजाने मुझसे कोई भूल हुई हो तो आपसे माफ़ी चाहता हूँ।
मैंने समय-समय पर पार्टी नेतृत्व के समक्ष भी अपनी पीढ़ा रखी लेकिन पार्टी ने मेरी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। मैं रात दिन पार्टी के अंदर की कलह नहीं चाहता। मैं जहां भी रहूंगा, जिस हाल में रहूंगा, संपूर्ण जिला वासियों की सेवा में तत्परता से रहूंगा।
आप सभी का एक बार फिर से हृदय से आभार।
आपका सेवक- वीरेंद्र रघुवंशी
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने फेसबुक आईडी और पेज से भाजपा के सभी मोनो हटा दिए है नई टेग लाइन जनसेवा एक मात्र लक्ष्य के साथ वीरेन्द्र रघुवंशी चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रहे है। वही जनमानस भी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की हर गतिविधि पर नजर रख रहा है कि विधायक महोदय कौन सी पार्टी ज्वाइन करते है और कहां से चुनाव लड सकते है।