SHIVPURI NEWS -मतदाता जागरूकता: स्टूडेंटो ने रंगोली बनाकर दिया संदेश-प्रतोयगिता में यह रहे विजेता

Bhopal Samachar

शिवपुरी। स्वीप गतिविधियों के तहत हुए मतदाता जागरूकता के अनेकों कार्यक्रम के दौरान शासकीय लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय पोहरी पर महाविद्यालय के प्राचार्य आनंद प्रकाश गुप्ता के कुशल निर्देशन में युवा मतदाताओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर नायव तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव तथा विधानसभा-24 पोहरी स्वीप शाखा प्रभारी धाकड़ श्याम बिहारी सरल रहे। महाविद्यालय की युवा छात्राओं ने प्रतिभागी के तौर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई प्रथक-प्रथक रंगों से आकर्षक रंगोलियों का निर्माण किया।

युवा मतदाता प्रतियोगिता के अंतर्गत ऑनस्पोट पेंटिंग में कुमारी आरती शाक्य द्वारा प्रथम स्थान तथा प्रीति कुशवाह द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में पाँचवे स्थान पर रहीं, कुमारी काजल बघेल, चौथे स्थान पर रोशनी रजक, तीसरे स्थान पर प्रियंका रजक, दूसरे स्थान पर कुमारी ख़ुशी सैन तथा प्रथम स्थान कुमारी रागिनी दोहरे द्वारा प्राप्त किया गया। रंगोली बनाकर छात्राओं द्वारा मतदान का संदेश दिया गया। रंगोली हमेशा उन्नति एवं खुशियों का प्रतीक होती हैं। इनसे हमें उत्साह एवं ख़ुशी-ख़ुशी मतदान करने का संदेश प्राप्त होता है।

रंगोली प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी
प्रथम स्थान पर कुमारी रागिनी दोहरे, द्वितीय स्थान पर कुमारी ख़ुशी सैन एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी प्रियंका रजक रहीं। सभी छात्राओं द्वारा फ्लोरसेण्ट रंगों के माध्यम से अपनी कल्पना को साकार रूप दिया गया। इस प्रकार के आयोजन युवा प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं।

रंगोली प्रतियोगिता के अवसर पर प्रमुख रूप से महाविद्यालय प्राचार्य एपी गुप्ता, जनभागीदार समिति के अध्यक्ष नरोत्तम धाकड़, प्रोफेसर लक्ष्मी गुप्ता, भारती राठौर, डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा, प्रियंका भार्गव, डॉक्टर आनंद मिश्रा, डॉक्टर सतीश सर्जन, डॉक्टर संगीता राजपूत, डॉक्टर अनुरागिनी दीक्षित, डॉ राजीव शाक्य, डॉक्टर टीकम चंद माहौर, नेपाल सिंह धाकड़, यशवंत सर, सतीश कुशवाहा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।