पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से मिल रही हैं जहां सास व ननद बहू के सामने उसके पति को नाम लेकर गालियां दे रही थी। गालियां देने से मना किया तो बहू के साथ देवर मारपीट कर दी। महिला ने पोहरी थाने जाकर कर दी रिपोर्ट दर्ज।
जानकारी के अनुसार निवासी नयागांव थाना पोहरी की रहने वाली मनीषा पत्नी धर्मवीर धानुक उम्र 40 साल ने बताया कि मैं 7 सितंबर को रात्री 8 बजे की बात हैं मैं अपने बच्चों के साथ अपने घर पर थी। और घर गृहस्ती का कार्य कर रही थी। मैं अपने कमरे से बाहर निकल कर आई तो मेरी सास रामकली मेरी बड़ी ननद कुसुम मेरे पति का नाम लेकर गंदी गंदी गालियां दे रही थी।
तभी मैंने मेरी सास व ननद से कहा कि तुम मेरे पति को गालियां क्यों दे रही हो बस इसी बात को लेकर वह मुझे गालियां देने लगी। मेरी ननंद कुसुम व सास ने मुझे पकड़ लिया और मेरे देवर रवि ने हाथ में डंडा लिया और मेरे सिर में डंडा मार दिया, जिससे मेरे सिर में चोट आ गई व खून निकलने लगा। तभी मेरी आवाज सुन मेरा बेटा संजू व मेरी बेटी प्रियंका आ गये जिन्होंने यह पूरी घटना देखी व बीच बचाव किया। वह तीनों मुझसे कह रहे थे कि आज तो तू बच गई अगली बार नहीं बच पायेगी। जिसके बाद मैं थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पति करते हैं जयपुर में मजदूरी
मनीषा ने बताया कि हम एक गरीब परिवार से हैं, इसलिए घर का गुजारा चले इसके लिए मेरे पति धर्मवीर जयपुर में रह कर मजदूरी का कार्य करते हैं। उसी बीच मैं यहां रहकर अपने अपने बच्चों का पालन पोषण करती हूं।