शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के फिजिकल क्षेत्र से मिल रही है कि फिजिकल क्षेत्र में निवास करने वाली एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। परिजनों ने युवती की गुमशुदगी फिजिकल थाने में दर्ज कराई थी,लेकिन युवती शादी कर सीधे थाने पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि फिजिकल थाना सीमा मे स्थित साई बाबा मंदिर के पास रहने वाली अंजली ओझा उम्र 28 साल अपने घर से गायब हो गई। परिजनों ने अंजली को काफी तलाश किया। परिजनों ने अंजली ओझा की गुमशुदगी फिजीकल थाने में दर्ज करा दी।
बताया जा रहा है बीते रोज फिजिकल थाने में अंजली ओझा फिजिकल थाने के पीछे रहने वाले दीपक सोनी के साथ शादी करके थाने पहुंच गई,और कहा हम एक दूसरे से प्यार करते है और हमने शादी कर ली हम बालिग हैं। इस मामले की सूचना पर युवक युवती के परिजन थाने पहुंचे और दोनो को समझने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि दीपक और अंजली अपनी जिद पर अड़े रहे। जिसके चलते दोनों बालिग होने के चलते पुलिस ने दोनों को साथ भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवती के भाई ने युवती की सगाई किसी अच्छे घर में कर दी थी। परंतु युवती दीपक के प्रेम में पागल थी और उसने यह निर्णय लिया।