शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन 2023 को मद्देनजर आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के तीन आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से छह माह के लिए निष्कासित किया है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी राजू पुत्र रामरस परिहार उम्र 40 साल निवासी ग्राम कालीपहाडी थाना सीहोर, नातीराजा पुत्र गरीब सिंह परमार उम्र 36 साल निवासी ग्राम बालूसा थाना पिछोर एवं संजय रावत पुत्र विजय सिंह रावत उम्र 21 साल निवासी दुबे नर्सरी के पास लाल माटी शिवपुरी थाना कोतवाली को जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से छह माह के लिए निष्कासित किया गया है।